Indore: ड्रायवर चाय पीने ढाबे पर रुके और लग गई दो ट्रकों मेें आग, एबी रोड पर हादसा
इंदौर के समीप महू-मानपुर वाले हिस्से में दो ट्रक धू-धू कर जल उठे। ट्रकों में लाखों रुपये के ऑयल पेंट रखे हुए थे। ट्रकों की न आपस में टक्कर हुई और न ही किसी ने इस घटना को अंजाम दिया। पहले एक ट्रक के केबिन वाले हिस्से में आग लगी। फिर ट्रक ने तेज़ी से आग पकड़ ली, क्योंकि उसमें पेंट भरा हुआ था। कुछ देर बाद पीछे खड़े दूसरे ट्रक में भी आग लग गई। अचानक आग लगने की घटना को पुलिस अधिकारी भी संदिग्ध मान रहे हैं और दोनों ट्रकों के चालकों से पूछताछ की जा रही है। आग लगने की घटना के कारणों की भी जाँच की जा रही है। मानपुर पुलिस के अनुसार मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों में सुबह आग लग गई। एक किलोमीटर दूर से जलते ट्रकों का काला धुआँ नज़र आ रहा था। मानपुर से इंदौर की तरफ आ रहे एक ट्रक चालक ने ढाबे पर ट्रक रोका। चालक चाय पीने गया। तभी अचानक ट्रक ने आग पकड़ ली। ढाबे पर आग बुझाने के साधन नहीं थे और ट्रक में ऑयल पेंट भरा हुआ था। इस कारण आग तेज़ी से फैली। जलते ट्रक की चपेट में पीछे खड़ा दूसरा ट्रक भी आ गया। फायर ब्रिगेड के आने से पहले दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। हाईवे पर लगा जाम ट्रकों में आग लगने की घटना के कारण एक तरफ का रास्ता बंद हो गया। इस कारण वाहनों की गति प्रभावित हुई और हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुँचे पुलिस जवानों ने एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों को निकालना शुरू कर दिया। आग बुझने के बाद क्रेन की मदद से जले ट्रकों को सड़क से एक तरफ किया गया और यातायात (ट्रैफ़िक) बहाल करवाया गया।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:42 IST
Indore: ड्रायवर चाय पीने ढाबे पर रुके और लग गई दो ट्रकों मेें आग, एबी रोड पर हादसा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
