Indore: नए साल की पार्टी के दौरान विवाद, दोस्त ने जन्मदिन के दिन मार डाला दोस्त को

इंदौर में साल के पहले दिन की शुरूआत हत्या जैसे जघन्य अपराध से हुई। मल्हारगंज क्षेत्र में नए साल की पार्टी के दौरान विवाद हो गया। शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को हुकमचंद काॅलोनी से मकान की एक छत पर विवाद होने की जानकारी पहुंची। अफसर मौके पर पहुंचे तो पुष्पेंद्र पिता राजकुमार निवासी हुकमचंद का शव मिला। छत पर सामान भी बिखरा पड़ा था। हत्या से पहले पुष्पेंद्र ने बचाने के लिए हाथापाई भी की। उसके शरीर पर गंभीर घाव थे और ज्यादा मात्रा में खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों ने चाकू मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल 31 दिसंबर को पुष्पेंद्र का जन्मदिन था। उसने दोस्तों को अपने जन्मदिन पर बुलाया था। इस दौरान उसने दोस्त नीरज यादव को बुलाया था। नीरज आपराधिक किस्म का युवक है और वह अपने जेंब में चाकू भी रखा है। मजाक में पुष्पेंद्र ने नीरज को अपशब्द करे। इससे वह नाराज हो गया और सीने पर चाकू मार दिया। दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयोग किया चाकू भी उससे बरामद हुआ है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि हत्या में दूसरे दोस्तों की क्या भूमिका है। पार्टी के दौरान सभी ने खूब नशे किए थे।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: नए साल की पार्टी के दौरान विवाद, दोस्त ने जन्मदिन के दिन मार डाला दोस्त को #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews