Indore: अभिनेत्री सुनीता रजवार ने कहा- थिएटर के कालाकारों को अब फिल्मों में अब ज्यादा काम मिल रहा है
स्त्री, केदारनाथ, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं और वेब सीरीज 'पंचायत' से मशहूर हुईं अभिनेत्रीसुनीता रजवारका कहना है कि पहले की तुलना में अब थिएटर के कलाकारों की पूछ-परख बॉलीवुड में बढ़ गई है। बीते आठ-दस सालमें ज्यादा काम मिल रहा है। मैं खुद एनएसडी (NSD) से आई हूँ। मेरे जूनियर और सीनियर अब ज्यादा व्यस्त रहते हैं, क्योंकि अब फिल्मों में ड्रामा नहीं होता और वे सच के करीब होती हैं। उन फिल्मों में मंझे हुए अभिनय की ज़रूरत हर किरदार के लिए होती है। यह काम थिएटर के कलाकार अच्छी तरह से कर लेते हैं, क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग ली होती है। सुनीता कहती हैं कि मैंने कई अभिनेता देखे हैं, जिन्होंने कोई अभिनय नहीं सीखा, लेकिन वे नेचुरल एक्टिंग करते हैं। मध्य प्रदेश की लोकेशन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में वर्षों से फिल्में बनती आ रही हैं। यहाँ की सरकार और जनता के बीच अच्छा तालमेल है। यहाँ शूटिंग के सिलसिले में आते हैं तो अलग ही माहौल होता है। यहाँ के लोग अपने शहर और कस्बे से बहुत प्यार करते हैं। यदि इस तरह की जागरूकता दूसरे प्रदेश के लोगों में भी आ जाए, तो देश कितना खूबसूरत बन सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालसे दर्शक असल जिंदगी से जुड़ी कहानियों पर बनी फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दर्शक अच्छे अभिनय की भी प्रशंसा करते हैं। इस कारण फिल्मों में बदलाव नज़र आ रहा है। फिल्मों और वेब सीरीज में अब अलग कहानियाँ पसंद की जा रही हैं। मैं तो हमेशा यह मानती हूँ कि फिल्म इंडस्ट्री एक 'कलात्मक व्यापार' है। पैसा लगता है, इसलिए वे सिर्फ सामाजिक संदेश के लिए फिल्में नहीं बना सकते; हालाँकि, हर फिल्म में कोई न कोई मैसेज रहता है। यह दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे फिल्मों से क्या सीख रहे हैं।
#CityStates #MadhyaPradesh #Indore #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 09:36 IST
Indore: अभिनेत्री सुनीता रजवार ने कहा- थिएटर के कालाकारों को अब फिल्मों में अब ज्यादा काम मिल रहा है #CityStates #MadhyaPradesh #Indore #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
