Indore: नकाबपोश ने चलाई गोली, युवक के मोबाइल, एटीएम कार्ड से टकराकर पैर में लगी

इंदौर के राऊ क्षेत्र में नकाब पहन कर आए युवकों ने एक युवक पर जान लेने के इरादे से गोली चलाई, लेकिन मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड ने युवक की जान बचा ली। उससे टकरा कर गोली पैरों में लगी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। घटना राऊ क्षेत्र की है। यहां के भूतनाथ मंदिर पार्किंग में खड़े युवक विनय पाटीदार पर दो नकाबपोश युवकों ने गोली चला दी। वे काले रंग की दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे। युवक की पेंट की जेब में मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड रखा था। गोली से मोबाइल टूट गया और कार्ड भी टूट गया, लेकिन उन्होंने गोली की दिशा बदल दी। गोली युवक के पैर में लगी। चोट जानलेवा नहीं है। विनय का ध्यान नहीं था। हलकी चोट महसूस होने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकाल कर देखा तो टूट चुका था। तब उन्हें घटना का पता चला। विनय ने बताया कि पार्किंग को लेकर उनका एक युवक से एक दिन पहले विवाद हुआथा। तब आरोपी ने उनकी फोटो भी खींच ली थी। विनय को अाशंका है कि किराए के शूटरों के जरिए उन पर हमला कराया गया। विनय ने दोनो अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज मिले प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्हें भागते हुए आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिले। गाड़ी चला रहे एक युवक ने सफेद रंग का रुमाल मुंह पर बांध रखा था, जबकि दूसरे युवक ने लाल रंग का कपड़ा बांध रखा था।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsindoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: नकाबपोश ने चलाई गोली, युवक के मोबाइल, एटीएम कार्ड से टकराकर पैर में लगी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsindoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #VaranasiLiveNews