IndiGo Allowances Hike: इंडिगों ने नए साल में पायलटों को दिया तोहफा, भत्तों में की बढ़ोतरी; जानें कब से मिलेगा

देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने पायलटों को नए साल का तोहफा देते हुए उनके भत्तों में बड़ी वृद्धि की है। हाल में रोस्टर प्रबंधन की गड़बड़ी के कारण हुई 4,500 उड़ानों के रद्दीकरण और यात्रियों की भारी फजीहत के बाद कंपनी अब पायलटों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि 25 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की ये बढ़ोतरी अलग-अलग भत्तों की श्रेणियों में कई गई है, जिसमें डोमेस्टिक लेओवर, डेडहेड और नाइट शामिल हैं। साथ ही पायलट टेल-स्वैप (एक तय एयरक्राफ्ट को दूसरे एयरक्राफ्ट से बदलना) भत्ते के भी हकदार होंगे। सूत्रों ने यह भी बताया कि टेल-स्वैप भत्ता पहले नहीं दिया जाता था। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होंगी। इन भत्तों में हुई बढ़ोतरी कंपनी के अनुसार, कैप्टन के लिए लेओवर भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर के लिए 1,500 रुपये किया गया है। डेडहेडिंग (ड्यूटी के लिए यात्री के तौर पर यात्रा) भत्ते में भी 1,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। नए भत्ते 1 जनवरी से लागू होंगे। गौरतलब है कि उड़ानों के अचानक रद्द होने से कंपनी को न केवल नियामक जांच और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ रहा, बल्कि मूडीज ने भी बड़े वित्तीय नुकसान की चेतावनी दी है। ये भी पढ़ें:कोहरे का कहर:600 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, अकेले इंडिगो की 118 फ्लाइट्स रद्द; 100 ट्रेनों भी लेट रात के भत्ते में भी बढ़ोतरी 24 घंटे के समय के बाद हर घंटे के लिए कैप्टन को पहले के 100 रुपये के बजाय 150 रुपये मिलेंगे, जबकि फर्स्ट अफसर को पहले के 50 रुपये के बजाय 75 रुपये दिए जाएंगे। एक कैप्टन और एक फर्स्ट ऑफिसर के लिए प्रति रात घंटे का नाइट भत्ता बढ़ाकर क्रमशः 2,000 रुपये और 1,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा एक कैप्टन के लिए तय ब्लॉक घंटे का डेडहेड भत्ता 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये और एक फर्स्ट अफसर के लिए 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। उनके अनुसार, कैप्टन के लिए ट्रांजिट के दौरान मील अलाउंस 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा विदेशी एयरलाइंस की ओर से भारतीय पायलटों को लुभाने की बढ़ती स्पर्धा के बीच इंडिगो ने यह कदम उठाया है। एयरलाइन प्रबंधन को उम्मीद है कि इस वित्तीय प्रोत्साहन से पायलटों की नाराजगी दूर होगी और परिचालन फिर से सुचारू हो सकेगा।

#BusinessDiary #National #Indigo #Allowances #Pilots #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IndiGo Allowances Hike: इंडिगों ने नए साल में पायलटों को दिया तोहफा, भत्तों में की बढ़ोतरी; जानें कब से मिलेगा #BusinessDiary #National #Indigo #Allowances #Pilots #VaranasiLiveNews