Bareilly News: जांच के प्रति बेपरवाही...11 माह में कैंसर की चपेट में मिले 55 रेलकर्मी
बरेली। अनियमित जीवनशैली, असंतुलित खानपान, कार्य में व्यस्तता से नियमित जांच के प्रति बेपरवाही रेलकर्मियाें की सेहत पर भारी पड़ रही है। कैंसर और हृदय संबंधी गंभीर रोगों की चपेट में आ रहे हैं। इज्जतनगर मंडलीय रेलवे अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से नवंबर तक जांच और इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किए गए सात सौ मरीजों में 55 मरीजों में कैंसर, तीन सौ में हृदय रोग की पुष्टि हुई है।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडलीय रेलवे अस्पताल के तहत बरेली के अलावा बदायूं, कासगंज, मथुरा, हाथरस, आगरा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, पीलीभीत के अलावा उत्तराखंड के लालकुआं, काठगोदाम, टनकपुर, हल्द्वानी, ऊधम सिंह नगर आदि जिलों के रेलवे स्टेशन आते हैं। इसके अलावा मुरादाबाद रेल मंडल का भी जंक्शन पर रेलवे अस्पताल है। यहां ओपीडी में पहुंचे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मुरादाबाद और मुरादाबाद से दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम के हायर सेंटर रेफर किया जाता है। जनवरी से नवंबर 2025 तक रेलवे अस्पतालों ने सात सौ से ज्यादा मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया। रेफर किए गए मरीजों में घायलों को छोड़ दें तो आधे से अधिक कैंसर और हृदय रोगियों की तादाद है। इसके अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। n एम्स, पीजीआई के साथ निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में भी इलाज ः रेलवे की ओर से कर्मचारियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। कर्मचारियों का कैसलेस इलाज एम्स और पीजीआई जैसे बड़े संस्थानों में कराने के साथ रेलवे ने बरेली समेत आसपास के जिलों दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम के निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों से भी करार कर रखा है। संवाद
#IndifferenceTowardsInvestigation...55RailwayWorkersFoundAffectedByCancerIn11Months #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 03:04 IST
Bareilly News: जांच के प्रति बेपरवाही...11 माह में कैंसर की चपेट में मिले 55 रेलकर्मी #IndifferenceTowardsInvestigation...55RailwayWorkersFoundAffectedByCancerIn11Months #VaranasiLiveNews
