भारत नहीं आएगी सरबजीत कौर: धर्म बदला... बन गई नूर फातिमा, पाकिस्तान ने वापस भेजने के बजाय कर दिया ये काम

भारत से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के जत्थे के साथ पाकिस्तान में स्थित गुरुधामों के दर्शन के लिए गई कपूरथला जिले की रहने वाली सरबजीत कौर की भारत वापसी फिलहाल टल गई है। सीमा पार से मिली जानकारी के अनूसार पाकिस्तान ने सरबजीत कौर को भारत भेजने की बजाय उसकी वीजा अवधि बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद सरबजीत कौर अब नूर फातिमा हुसैन के नाम से जानी जा रही है। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तलाल चौधरी ने सरबजीत कौर को देश निकाला न देने और उसकी वीजा अवधि बढ़ाने की अपील पर हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही सरबजीत का मामला लाहौर की अदालत में विचाराधीन होने के चलते भी उसकी तत्काल वतन वापसी पर रोक लग गई है। सूत्रों के अनुसार, सरबजीत कौर को फिलहाल लाहौर स्थित महिलाओं के आसरा घर दार-उल-अमन शेल्टर होम में रखा गया है। यहां उसकी नियमित चिकित्सकीय जांच भी करवाई जा रही है। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि सरबजीत की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसे शेल्टर होम में रखा गया है, जब तक कि अदालत से कोई अंतिम फैसला नहीं आ जाता। सर्बजीत के वकील अली चंगेजी संधू का कहना है कि सरबजीत का मामला लाहौर हाईकोर्ट में लंबित है। अदालत में मामले की सुनवाई पूरी होने तक पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरबजीत को भारत भेजने के लिए जरूरी विशेष अनुमति या एग्जिट परमिट जारी करने की प्रक्रिया पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। इसी कारण उसकी वापसी में देरी हो रही है। इधर, भारत में सरबजीत कौर के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। परिवार और स्थानीय लोग उसकी सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं। वहीं धार्मिक और सामाजिक संगठनों की भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनी हुई है। एसजीपीसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जत्थे के साथ गई महिला का इस तरह पाकिस्तान में रुक जाना गंभीर चिंता का विषय है और केंद्र सरकार को इस मामले में राजनयिक स्तर पर हस्तक्षेप करना चाहिए। फिलहाल, लाहौर हाईकोर्ट के फैसले और पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के अगले कदम पर सरबजीत कौर की भारत वापसी निर्भर करेगी। तब तक उसकी वीजा अवधि बढ़ाए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है और वह पाकिस्तान में ही रहेगी।

#CityStates #Amritsar #Chandigarh-punjab #SarabjitKaur #Pakistan #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत नहीं आएगी सरबजीत कौर: धर्म बदला... बन गई नूर फातिमा, पाकिस्तान ने वापस भेजने के बजाय कर दिया ये काम #CityStates #Amritsar #Chandigarh-punjab #SarabjitKaur #Pakistan #Punjab #VaranasiLiveNews