Indian Railways: क्या आप जानते हैं मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में क्या होता है अंतर?
भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया केबड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है। हर रोज करोड़ों यात्री मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करते हैं। वहीं इन ट्रेनों में सफर करते समय क्याआपने कभी यह सोचा है कि मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में क्या अंतर होता है टिकट बुक करते समय हम सिर्फ समय और किराए पर ध्यान देते हैं, ट्रेन की कैटेगरी पर उतना गौर नहीं करते हैं। ट्रेन की कैटेगरी भी यात्रा की अवधि, ठहराव और किराये को प्रभावित करने का काम करती है। इन्हीं कारणों से एक ही रूट पर चलने वाली ट्रेनों के समय और किराये में काफी फर्क देखने को मिलता है। इस कारण आपको मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के बीच के अंतर के बारे में पता होना जरूरी है।
#Utility #National #IndianRailways #MailTrain #ExpressTrain #SuperfastTrain #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:53 IST
Indian Railways: क्या आप जानते हैं मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में क्या होता है अंतर? #Utility #National #IndianRailways #MailTrain #ExpressTrain #SuperfastTrain #VaranasiLiveNews
