Indian Railways: फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में क्या है अंतर? जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
भारतीय रेलवे को देश की जीवनरेखा माना जाता है। रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बारे में स्पष्ट नहीं होता कि फर्स्ट एसी (1A), सेकेंड एसी (2A) और थर्ड एसी (3A) में क्या अंतर होता है।फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के टिकट के किराये में भी बड़ा अंतर होता है। टिकट के अंतर के साथ साथ इनमें सुविधाओं के स्तर में भी काफी अंतर होता है। गोपनीयता, आराम, सुरक्षा और यात्रियों की संख्या, इन सभी आधारों पर एसी के अलग अलग क्लास में आपको अलग अलग अनुभव मिलता है। कई बार देखने को मिलता है कि सही जानकारी के न होने के कारण कई यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से सही क्लास का चयन नहीं कर पाते हैं। इस कारण आपको यह जानना जरूरी है कि किस एसी क्लास में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं
#Utility #National #IndianRailwaysAcClasses #FirstAcVsSecondAc #ThirdAcCoachFacilities #IndianTrainAcDifference #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 20:24 IST
Indian Railways: फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में क्या है अंतर? जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं #Utility #National #IndianRailwaysAcClasses #FirstAcVsSecondAc #ThirdAcCoachFacilities #IndianTrainAcDifference #VaranasiLiveNews
