Train Cancelled: सावधान! 28 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानें कहां जाने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत

Railway Cancelled Trains List In Hindi: सर्दियों का मौसम चल रहा है और कई जगहों पर कोहरा और ठंड पड़ रही हैं। वहीं, आज दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा छाया रहा जिसका असर लोगों के रोजमर्रा के कामों पर पड़ रहा है। दफ्तर जाने से लेकर बाकी जगहों पर जाने में पहले के मुकाबले दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि विजिविलटी काफी लो है। यही नहीं, घने कोहरे का असर भारतीय ट्रेनों की स्पीड पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो दूसरी तरफ कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। मौजूदा समय में 20 से अधिक ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। हालांकि, कई ट्रेनें मार्च तक भी रद्द की गई हैं। भारतीय रेलवे ने पटना, प्रयागराज, हावड़ा, अमृतसर, कामाख्या, कोलकाता, अजमेर, अंबाला समेत कई बड़े रूट्स की 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें सबसे अधिक परेशानी बिहार जाने वाले यात्रियों को हो सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से ट्रेनें हैं और किन-किन यात्रियों को इससे दिक्कत हो सकती है। अगली स्लाइड्स में रद्द हुए ट्रेनों के बारे में आप जान सकते हैं

#Utility #National #TrainCancelled #FebruaryCancelledTrain #IndianRailways #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Train Cancelled: सावधान! 28 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानें कहां जाने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत #Utility #National #TrainCancelled #FebruaryCancelledTrain #IndianRailways #VaranasiLiveNews