Railway Rule: क्या टीटीई के अलावा रेलवे पुलिस भी चेक कर सकती है ट्रेन टिकट? परेशानी न हो इसलिए नियम जान लें
Indian Railway Ticket Check Rule: क्या आपने कभी भारतीय ट्रेन से सफर किया है या आप करने वाले हैं अगर हां, तो आपके लिए भारतीय रेलवे के नियमों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। इसमें कई तरह के अलग-अलग नियम शामिल हैं जिनमें यात्रा से लेकर खानपान और ट्रेन संबंधित कई नियम शामिल हैं। ऐसा ही एक नियम है आपके टिकट से जुड़ा यानी ट्रेन टिकट से जुड़ा हुआ नियम। ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट होना जरूरी होता है जिसकी बुकिंग पहले से हो जाती है, लेकिन अगर आपके पास ट्रेन टिकट नहीं होता है तो आप पर जुर्माना लग सकता है। टीटीई यात्रियों का टिकट चेक करता है, लेकिन क्या टीटीई के अलावा कोई और जैसे, रेलवे पुलिस आपका ट्रेन टिकट चेक कर सकती है या नहीं चलिए जानते हैं इससे जुड़ा नियम क्या कहता है। यात्रीगण अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
#Utility #National #RailwaysTicketRules #RailwayPoliceRights #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 16:40 IST
Railway Rule: क्या टीटीई के अलावा रेलवे पुलिस भी चेक कर सकती है ट्रेन टिकट? परेशानी न हो इसलिए नियम जान लें #Utility #National #RailwaysTicketRules #RailwayPoliceRights #VaranasiLiveNews
