ISRO: शुभांशु अगले माह अंतरिक्ष में उगाएंगे फसल, जल भालू पर करेंगे अध्ययन; 14 दिन ISS में करेंगे प्रवास

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अगले महीने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने 14 दिवसीय प्रवास के दौरान कम से कम सात प्रयोग करने वाले हैं, जिसमें फसल उगाना और अंतरिक्ष में अंतिम जीवित जल भालुओं का अध्ययन करना शामिल है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के सहयोग से, मई के अंत में निर्धारित एक्सिओम मिशन-4 (एक्स-4) के दौरान सात प्रयोग करेगा, जिसमें अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल होंगे। ये भी पढ़ें:जितेंद्र सिंह बोले:शुभांशु शुक्ला अगले माह अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार, अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर भारत का फोकस नासा और वॉयेजर के साथ साझेदारी में, इसरो टार्डिग्रेड्स या जल भालुओं के लचीलेपन का अध्ययन कर रहा है, जो छोटे जीव हैं जो चरम स्थितियों में जीवित रहने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। टारडिग्रेड्स पृथ्वी पर लगभग 60 करोड़ वर्षों से हैं और निकट भविष्य में भी पृथ्वी की जलवायु में होने वाले किसी भी बड़े बदलाव का सामना करने में सक्षम होंगे। यह प्रयोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर टार्डिग्रेड्स के पुनरुद्धार, अस्तित्व और प्रजनन की जांच करेगा, अंतरिक्ष-उड़ान और जमीन पर नियंत्रित आबादी के बीच जीन अभिव्यक्ति पैटर्न की तुलना करेगा। ये भी पढ़ें:शख्सियत:लखनऊ बॉय शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में लहराएंगे भारत का परचम; ISS पर पहले भारतीय होंगे IAF ग्रुप कैप्टन एक्सिओम स्पेस ने कहा कि उनके लचीलेपन के आणविक तंत्र को समझना भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण को सूचित कर सकता है और पृथ्वी पर अभिनव जैव प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों को जन्म दे सकता है। संबंधित वीडियो

#IndiaNews #National #ShubhanshuShukla #InternationalSpaceStation #Isro #Nasa #Esa #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 05:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ISRO: शुभांशु अगले माह अंतरिक्ष में उगाएंगे फसल, जल भालू पर करेंगे अध्ययन; 14 दिन ISS में करेंगे प्रवास #IndiaNews #National #ShubhanshuShukla #InternationalSpaceStation #Isro #Nasa #Esa #VaranasiLiveNews