भारत नहीं रोकेगा रूस से आयात: अमेरिका से समझौते पर हड़बड़ी नहीं, निर्यात घाटे की भरपाई के लिए विकल्पों की तलाश

भारत ने अतिरिक्त टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को तवज्जो नहीं दी है। भारत ने साफ कहा है कि वह रूस से कच्चे तेल का आयात पूरी तरह बंद नहीं करेगा। साथ ही, दिसंबर में द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के तहत अमेरिका को दिए गए प्रस्ताव पर अड़ा रहेगा। अमेरिका से होने वाले निर्यात घाटे को पूरा करने के लिए नए बाजार की तलाश भी जारी रखेगा। भारत को आशंका है कि रूस से तेल आयात पर पूर्ण रोक के बाद अमेरिका नई शर्तें लाद सकता है। इसलिए, द्विपक्षीय समझौते के लिए न तो हड़बड़ी दिखा रहा है, न चीन की तरह जवाबी कार्रवाई कर रहा है। ये भी पढ़ें:-रिकॉर्ड: रबी सीजन में अब तक 634 लाख हेक्टेयर में बुवाई, धान-मक्का और गेहूं में रही तेजी; जौ और चने में गिरावट सरकारी सूत्रों ने बताया कि बीटीए की राह में सबसे बड़ा रोड़ा विश्वसनीयता का संकट है। बीते माह भारत ने अमेरिका के समक्ष रूस से तेल आयात पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ खत्म करने, शेष 25 फीसदी टैरिफ को 15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था। बदले में अमेरिका से तेल का आयात बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में समझौते की पेशकश की थी। इसके बाद रूस से तेल आयात भी कम किया था। ये भी पढ़ें:-Report: वैश्विक सुस्ती के बीच तेजी से दौड़ रहा भारत का ग्रोथ इंजन, निवेश और विनिर्माण से बन रही भरोसेमंद छवि रूस से कच्चे तेल का कम किया आयात अमेरिका के अतिरिक्त टैरिफ और कुछ रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध के बाद भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात कम हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत ने 35.2%, जबकि 2024-25 में 32.3% कच्चा तेल खरीदा। चालू वित्तीय वर्ष में इसमें तेजी से कमी आई और नवंबर महीने में भारत ने रूस से 17.7 लाख बैरल तो दिसंबर में 12 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा। अन्य वीडियो

#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत नहीं रोकेगा रूस से आयात: अमेरिका से समझौते पर हड़बड़ी नहीं, निर्यात घाटे की भरपाई के लिए विकल्पों की तलाश #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews