IND vs AUS: नीतीश ने किया वनडे डेब्यू, पहले मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा भारत; कुलदीप शामिल नहीं

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मैच में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी वनडे डेब्यू कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी दो नए चेहरों को मौका दिया है। भारतीय टीम पर्थ में खेले जा रहे पहले मैच में तीन तेज गेंदबाज और इतने ही ऑलराउंडरों के साथ खेलने उतरी है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल से पूछा गया कि अगर वह टॉस जीतते तो क्या करते इस पर गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। गिल ने बताया कि इस मैच से नीतीश कुमार रेड्डी डेब्यू करेंगे और टीम इस मैच में तीन तेज गेंदबाज और तीन ऑलराउंडरों के साथ खेलने उतरी है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को पहले मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है। पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।

#CricketNews #International #IndiaVsAustralia #IndVsAusFirstOdi #TeamIndiaPlaying11 #NitishReddy #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs AUS: नीतीश ने किया वनडे डेब्यू, पहले मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा भारत; कुलदीप शामिल नहीं #CricketNews #International #IndiaVsAustralia #IndVsAusFirstOdi #TeamIndiaPlaying11 #NitishReddy #VaranasiLiveNews