IIT: आईआईटी मद्रास में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, अगले महीने होगी एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी
PM Narendra Modi: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को पोंगल समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि भारत अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतिष्ठित एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा। पत्रकारों से बातचीत में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दुनिया भर के देश शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विनिर्माण क्षेत्रों में तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में प्रतिष्ठित एआई इम्पैक्ट समिट का आयोजन किया जाएगा पूरा देश तैयारी कर रहा है, पूरा इकोसिस्टम, समाज के सभी वर्ग और सरकार एवं समाज के सभी जरूरी हितधारक इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे हैं कि शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स या विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में एआई जैसी क्रांतिकारी तकनीक को कैसे लागू किया जाए। पिछले साल भारत सरकार ने हमें शिक्षा में एआई के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र प्रदान किया है।” उन्होंने कहा कि आगामी शिखर सम्मेलन के दौरान केंद्र की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से यह दौरा किया गया था।
#CareerPlus #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:10 IST
IIT: आईआईटी मद्रास में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, अगले महीने होगी एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी #CareerPlus #National #VaranasiLiveNews
