India-Russia Summit: भारत में आज पुतिन की एंट्री! न्यूक्लियर पॉलिसी पर बड़ा करार! | World | Putin India Visit

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। दुनिया की बदलती भू-राजनीति, अमेरिका–रूस तनाव और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों के बीच यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। .. ये यात्रा ऐसे समय में और अहम है जब भारत अपने रणनीतिक साझेदारों के साथ संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है, रूस का यह उच्चस्तरीय दौरा कई संदेश दे रहा है। राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने से ठीक पहले रूस की कैबिनेट ने एक अहम समझौते को मंजूरी दी है, जो नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा देगा। इस एमओयू पर पुतिन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह समझौता उन प्रयासों का हिस्सा है जिनके तहत भारत और रूस बड़े परमाणु रिएक्टरों के साथ-साथ छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) पर भी सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह चर्चा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का एक प्रमुख एजेंडा होगा। बता दे की शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बातचीत होगी। पुतिन के दौरे से ठीक पहले रूस की कैबिनेट ने भारत के साथ नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अहम समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी है। इस एमओयू पर राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया, दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता में रक्षा संबंध मजबूत करने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबाव से बचाने और छोटे परमाणु रिएक्टरों के मामले में सहयोग के मुद्दे उठेंगे। रूसी मीडिया के अनुसार, तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई रिएक्टर बना रही रूस की परमाणु कंपनी रोसटॉम को भारत की संबंधित एजेंसियों के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी गई है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रोसटॉम के सीईओ अलेक्सी लिगाचेव दिल्ली में शिखर वार्ता में कई नए प्रस्ताव पेश करेंगे। इनमें छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) बनाने संबंधी सहयोग भी शामिल है।

#IndiaNews #National #IndiaRussiaSummit #PutinIndiaVisit #VladimirPutinDelhi #PmModiPutinMeet #IndiaRussiaNuclearDeal #NuclearPolicyIndiaRussia #StrategicPartnership #ModiPutinSummit #RussiaIndiaAgreement #PutinArrivalIndia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 09:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India-Russia Summit: भारत में आज पुतिन की एंट्री! न्यूक्लियर पॉलिसी पर बड़ा करार! | World | Putin India Visit #IndiaNews #National #IndiaRussiaSummit #PutinIndiaVisit #VladimirPutinDelhi #PmModiPutinMeet #IndiaRussiaNuclearDeal #NuclearPolicyIndiaRussia #StrategicPartnership #ModiPutinSummit #RussiaIndiaAgreement #PutinArrivalIndia #VaranasiLiveNews