India-Pak: कौन हैं वीरांश भानुशाली, जिन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन में पाकिस्तान को किया बेनकाब? वायरल हो रहा भाषण
Oxford Union Debate: भारत पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे आतंकवाद के मुद्दे पर ऑक्सफोर्ड यूनियन बहस में भारतीय छात्र वीरांश भानुशाली का भाषण इन दिनों चर्चा में है। मुंबई में जन्मे और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहे वीरांश ने बहस के दौरान 26/11, 1993 बम धमाकों और हालिया आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के दावों को तथ्यों के साथ खारिज किया। उनका यह भाषण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारत की सुरक्षा नीति को लेकर चल रही बहस को नया मोड़ दे रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष मूसा हरराज के एक स्टंट के बाद भारत-पाकिस्तान को लेकरएक नया विवाद खड़ा हो गया। मूसा ने एक ऐसे कार्यक्रम में पाकिस्तान की जीत का दावा कर दिया, जो ठीक से हुआ ही नहीं था। यह दावा उस बहस को लेकर किया गया, जिसमें भारत की पाकिस्तान नीति को "सुरक्षा के नाम पर बेची गई रणनीति" बताया गया था। हालांकि, इसी मुद्दे पर नवंबर में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच एक अलग बहस हुई थी, जिसमें भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की दलीलों को मजबूती से खारिज किया। इस बहस में सबसे प्रभावशाली वक्ता रहे मुंबई में जन्मे और ऑक्सफोर्ड में कानून की पढ़ाई कर रहे वीरांश भानुशाली। वीरांश के बारे में वह ऑक्सफोर्ड के सेंट पीटर कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ और उन्होंने एनईएस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की। ऑक्सफोर्ड में वे काफी सक्रिय रहे हैं। फिलहाल, वे ऑक्सफोर्ड यूनियन के चीफ ऑफ स्टाफ हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय अधिकारी भी रह चुके हैं और उन्होंने ऑक्सफोर्ड मजलिस की स्थापना में मदद की, जो छात्रों का एक ऐसा समूह है जहां वे संस्कृति और विचारों पर चर्चा करते हैं।
#Education #National #OxfordUnionDebate #ViraanshBhanushali #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:43 IST
India-Pak: कौन हैं वीरांश भानुशाली, जिन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन में पाकिस्तान को किया बेनकाब? वायरल हो रहा भाषण #Education #National #OxfordUnionDebate #ViraanshBhanushali #VaranasiLiveNews
