GTRI: भारत-न्यूजीलैंड व्यापार को पांच साल में दोगुना करने की जरूरत, जानें रिपोर्ट में एसा क्यों कहा गया
भारत और न्यूजीलैंड को चुनिंदा उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती कर अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसके साथ ही कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। यह सुझाव थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने दिया। जीटीआरआई ने कहा कि सेवाओं के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच अधिक सीधी उड़ानें, सरल वीजा नियम और पेशेवर योग्यताओं की आपसी मान्यता अहम होगी। विशेष रूप से आईटी, स्वास्थ्य सेवा और विमानन क्षेत्रों में इससे अवसर बढ़ सकते हैं। एजेंसी के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों देश चुनिंदा उत्पादों पर शुरुआती टैरिफ राहत, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान और कृषि, वानिकी, फिनटेक व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सेक्टोरल सहयोग के जरिए अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय कर सकते हैं।
#BusinessDiary #National #Gtri #IndiaNewZealandTradeDeal #Aviation #BilateralTrade #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 09:12 IST
GTRI: भारत-न्यूजीलैंड व्यापार को पांच साल में दोगुना करने की जरूरत, जानें रिपोर्ट में एसा क्यों कहा गया #BusinessDiary #National #Gtri #IndiaNewZealandTradeDeal #Aviation #BilateralTrade #VaranasiLiveNews
