MEA Replies NATO: रूटे को भारत की दो टूक- PM मोदी-पुतिन की बात का दावा आधारहीन; भविष्य में सतर्क रहें नाटो चीफ

भारत ने नाटो प्रमुख मार्क रूटे के विवादित बयान को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने रूटे को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत का दावा पूरी तरह से आधारहीन और गलत है। साथ ही रूटे को चेतावनी दी है कि वह भविष्य में ऐसे बयान देने से पहले सतर्क रहें। मार्क रूटे के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मार्क रूटे की अटकलें या लापरवाही भरी टिप्पणियां जो मोदी की गतिविधियों को गलत तरीके से पेश करती हैं। यह ऐसी बातचीत का सुझाव देती हैं जो कभी हुई ही नहीं, वह अस्वीकार्य हैं। इस मामले में कोई दोहरा मापदंड नहीं हो सकता। रणधीर जायसवाल ने कहा कि रूटे का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह से निराधार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी राष्ट्रपति पुतिन से उस तरीके से बात नहीं की जैसा कि बताया जा रहा है। ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। हम नाटो जैसे महत्वपूर्ण संस्थान के नेतृत्व से अपेक्षा करते हैं कि वह सार्वजनिक बयानों में अधिक जिम्मेदारी और सटीकता बरते। जायसवाल ने कहा कि भारत का ऊर्जा आयात भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पूर्वानुमानित और किफायती ऊर्जा लागत सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की निरंतर खरीद को उचित ठहराते हुए कहा कि नई दिल्ली अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करना जारी रखेगा। रणधीर जायसवाल ने रूस के साथ भारत के ऊर्जा संबंधों की यूरोपीय संघ की आलोचना को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि रूसी तेल पर यूरोपीय संघ की टिप्पणियों के संबंध में मैं आपका ध्यान राष्ट्रपति ट्रंप सहित कई नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित करना चाहूंगा कि यूरोपीय संघ, नाटो और जी-7 देशों को भी रूस से ऊर्जा आयात रोकने पर विचार करना चाहिए। इस मामले में कोई दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा सकता।

#IndiaNews #National #NatoChief #Mea #MarkRutteNato #NationalNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MEA Replies NATO: रूटे को भारत की दो टूक- PM मोदी-पुतिन की बात का दावा आधारहीन; भविष्य में सतर्क रहें नाटो चीफ #IndiaNews #National #NatoChief #Mea #MarkRutteNato #NationalNews #VaranasiLiveNews