IND vs SL: धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ टीम इंडिया का 'मिशन 2023', श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार (12 जनवरी) को खेले गए दूसरे मैच में चार विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने 'मिशन 2023' की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। भारत इस साल के अंत में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। उसकी नजर 2011 के बाद खिताब जीतने पर है। टीम इंडिया ने विश्व कप के लिए योजना बना ली है। उस दिशा में टीम ने पहला पड़ाव पार कर लिया है। मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। लंकाई टीम किसी तरह 200 रन के पार पहुंच पाई। वह 39.4 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट खोने के बावजूद लक्ष्य को 43.2 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने छह विकेट पर 219 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया पहले मैच में 67 रन से जीती थी। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी (रविवार) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
#CricketNews #International #IndVsSl #IndVsSl2ndOdi #IndVsSlOdi #IndVsSlHighlights #IndVsSl2023 #IndiaVsSriLanka #IndiaVsSriLankaOdi #IndVsSlToday #IndVsSlMatch #IndVsSl2ndOdiHighlights #IndVsSlResult #IndVsSlNews #IndVsSlInHindi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:11 IST
IND vs SL: धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ टीम इंडिया का 'मिशन 2023', श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती #CricketNews #International #IndVsSl #IndVsSl2ndOdi #IndVsSlOdi #IndVsSlHighlights #IndVsSl2023 #IndiaVsSriLanka #IndiaVsSriLankaOdi #IndVsSlToday #IndVsSlMatch #IndVsSl2ndOdiHighlights #IndVsSlResult #IndVsSlNews #IndVsSlInHindi #VaranasiLiveNews
