IND vs SA: धर्मशाला में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से चुकता किया मोहाली का हिसाब, सीरीज में बढ़त

धौलाधार की खूबसूरत वादियों में रविवार को क्रिकेट का रोमांच देखते ही बना। धर्मशाला स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली गेंद से कमर तोड़ी, फिर बल्ले से जोरदार प्रहार कर चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने चौकों-छक्कों की बरसात कर पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने द. अफ्रीका को 117 रन पर ही समेट दिया। यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अर्शदीप सिंह मैन ऑफ दी मैच रहे। इस जीत के साथ भारत ने इसी मैदान में वर्ष 2015 में मिली हार का भी बदला ले लिया।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #IndVsSa #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA: धर्मशाला में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से चुकता किया मोहाली का हिसाब, सीरीज में बढ़त #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #IndVsSa #VaranasiLiveNews