Rohit Sharma ODI Records: एक पारी में सर्वाधिक रन से एक सीरीज में सबसे ज्यादा वनडे शतक तक, हिटमैन के रिकॉर्ड

अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19-25 अक्तूबर के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे। रोहित-विराट की वापसी रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लंबे वक्त के बाद खेलते नजर आएंगे। दोनों को पिछली बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलते देखा गया था। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक के अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सर्वाधिक रन बनाए थे। वहीं, रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी पारी खेली। गिल को क्यों सौंपी गई कप्तानी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गिल को कप्तानी सौंपे जाने के फैसले से रोहित के प्रशंसक काफी हैरान हैं। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि गिल को किस कारण कप्तानी सौंपी गई। अगरकर से जब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल को कप्तानी वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए सौंपी गई है। अगरकर के बयान से स्पष्ट है कि भारतीय टीम ने विश्व कप की रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है और टीम गिल की अगुआई में वैश्विक टूर्नामेंट में उतरेगी। अगरकर ने हालांकि, उन खबरों को खारिज किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह सीरीज रोहित और कोहली की आखिरी सीरीज हो सकती है। रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी रोहित का वनडे कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में ही टीम ने इस साल न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। रोहित की अगुआई में टीम ने 2023 वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते थे और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि टीम को खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण टीम इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी। वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने जून 2007 में पहला वनडे खेला था। उसी साल उन्हें सितंबर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, रोहित को टेस्ट मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 2013 में पहला टेस्ट मैच खेला था। हिटमैन अब टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखे हुए हैं। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में 209 रन बनाए थे। उसके बाद 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। वहीं, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 208 रन बनाए थे। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा किसी एक वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए थे। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में नाबाद 122, मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 140, बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 102, बर्मिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ 104 और लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी। हालांकि, उनके पांच शतक के बावजूद टीम इंडिया विश्व कप नहीं जीत पाई थी। वह सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी।

#CricketNews #National #RohitSharmaOdiStats #RohitSharmaOdiCareer #RohitSharmaOdiCareerAsCaptain #RohitSharmaCaptaincyOdiRecord #RohitSharmaVsAustralia #RohitSharmaVsAustraliaInOdiStats #CricketNewsInHindi #IndVsAus #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohit Sharma ODI Records: एक पारी में सर्वाधिक रन से एक सीरीज में सबसे ज्यादा वनडे शतक तक, हिटमैन के रिकॉर्ड #CricketNews #National #RohitSharmaOdiStats #RohitSharmaOdiCareer #RohitSharmaOdiCareerAsCaptain #RohitSharmaCaptaincyOdiRecord #RohitSharmaVsAustralia #RohitSharmaVsAustraliaInOdiStats #CricketNewsInHindi #IndVsAus #VaranasiLiveNews