Pauri News: वन्यजीव संघर्ष रोकने को माणिकनाथ रेंज में बढ़ी चौकसी

देवप्रयाग। मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने माणिकनाथ रेंज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से विभागीय कर्मचारियों ने संवेदनशील गांवों में 25 स्ट्रीट लाइटें लगा दी हैं। वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत के अनुसार, वन्यजीवों की बस्तियों में आमद रोकने के लिए पौसाडा़, खरसाडा़, मुनेठ, गोर्तीकांडा, टुंगरियालकांडा, थौलधार, नौली, सजवाणकांडा, सौडू और मछियारी पर लाइटें लगाई गई हैं। सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए दो नए एनाइडर भी लगाए गए हैं, जिससे क्षेत्र में अब कुल पांच एनाइडर सक्रिय हो गए हैं। ये उपकरण जंगली जानवरों के करीब आते ही ध्वनि संकेत (अलार्म) के जरिए ग्रामीणों को सतर्क कर देंगे। इसके अतिरिक्त निगरानी के लिए 32 फॉक्स लाइट और 10 कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) अनिल पैन्यूली ने खनाना और मरोड़ा बीट के अंतर्गत मुनेठ, गोर्ती कांडा और निगेर जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सुरक्षा अभियान में वन दरोगा लखपत लाल, अमित सकलानी और फॉरेस्ट गार्ड सुरेश चंद्र पैन्यूली व अरविंद सिंह की टीम रात में निरंतर गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

#IncreasedVigilanceInManiknathRangeToPreventWildlifeConflict #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: वन्यजीव संघर्ष रोकने को माणिकनाथ रेंज में बढ़ी चौकसी #IncreasedVigilanceInManiknathRangeToPreventWildlifeConflict #VaranasiLiveNews