Baghpat News: कुश्ती में कतिया पहलवान ने राहुल को हराया
-ढिकौली गांव के दंगल में कई जिलों से पहलवानों ने पहुंचकर दिखाया दम फोटो-13 संवाद न्यूज एजेंसी रटौल। ढिकौली गांव में रविवार को हुए दंगल में कई जिलों से पहलवानों ने पहुंचकर दम दिखाया। वहां जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दंगल का शुभारंभ समाजसेवी रवि बैंसला ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। 11 हजार रुपये के इनाम की कुश्ती में कतिया पहलवान मऊ ने राहुल पहलवान खेकड़ा को हराया। 11 हजार रुपये के इनाम की कुश्ती में इरफान छपरौली ने आकिब रटौल को हराया। 5100 रुपये के इनाम की कुश्ती में काला पहलवान काठा ने रिहान पहलवान सिकरोड़ा को हराया। 3100 रुपये के इनाम की कुश्ती में मित्तल पहलवान गोठरा ने दक्ष पहलवान काठा को हराया। 2100 रुपये के इनाम की कुश्ती में घोड़ा पहलवान ने विशेष पहलवान को हराया। इसके अलावा 2100 रुपये के इनाम की कुश्ती में विराट पहलवान काठा ने अजय पहलवान, राहुल पुट्ठी ने सावन काठा और कार्तिक काठा ने मयंक पुट्ठी को हराया। रेफरी की बिट्टू खलीफा व नरेश रहे। इस मौके पर मोनू पहलवान, रवि बैंसला, मुकेश प्रधान, अजित पहलवान आदि मौजूद रहे।
#InWrestling #KatiaWrestlerDefeatedRahul. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 18:44 IST
Baghpat News: कुश्ती में कतिया पहलवान ने राहुल को हराया #InWrestling #KatiaWrestlerDefeatedRahul. #VaranasiLiveNews
