Ludhiana News: महान शहीदों की याद में आलौकिक नगर कीर्तन, फतेहगढ़ साहिब की धरती हुई भाव-विभोर

फतेहगढ़ साहिब। सरबंसदानी पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी और पूजनीय माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित वार्षिक शहीदी सभा में शनिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर शहीदों को श्रद्धा अर्पित की। इस वर्ष रिकार्ड संख्या में संगत पहुंची और फतेहगढ़ साहिब की पावन धरती भाव-विभोर हो गई।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा सिख जत्थेबंदियों, धार्मिक सभाओं और संगतों के सहयोग से गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से जपुजी साहिब का पाठ कर नगर कीर्तन आरंभ किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब पहुंचकर कीर्तन सोहिला और अरदास के साथ संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह, दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा सहित अनेक प्रमुख धार्मिक और पंथक हस्तियों ने शिरकत की।सिख पंथ का संदेश और युवाओं के लिए प्रेरणामुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह ने छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए संगत को बाणी, बाणा और साहस धारण करने की प्रेरणा दी। नगर कीर्तन में गत्तका अखाड़ों ने सिख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर शहीदों को सम्मानित किया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में एसजीपीसी काॅलेज, यूनिवर्सिटी और सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए। मार्ग में संगत और धार्मिक सभाओं ने भव्य स्वागत किया, जगह-जगह लंगर लगाए गए और रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को जोड़ा। नगर कीर्तन के समापन पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और एसजीपीसी अध्यक्ष ने पंज प्यारों और निशानची सिंहों को सिरोपा भेंट किया। नगर कीर्तन के साथ ही गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में अखंड पाठ और गुरमत समागम संपन्न हुए। इस भव्य आयोजन ने संगत को साहिबजादों की शहादत की याद दिलाई और पंथ के प्रति श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त किया।

#InMemoryOfTheGreatMartyrs #ADivineProcession(NagarKirtan)WasHeld #LeavingTheLandOfFatehgarhSahibDeeplyMoved. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: महान शहीदों की याद में आलौकिक नगर कीर्तन, फतेहगढ़ साहिब की धरती हुई भाव-विभोर #InMemoryOfTheGreatMartyrs #ADivineProcession(NagarKirtan)WasHeld #LeavingTheLandOfFatehgarhSahibDeeplyMoved. #VaranasiLiveNews