UP Board Result 2025: पिता पेंट पॉलिश करते हैं, बेटी 10वीं में महराजगंज जिले की टॉपर बनीं

हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद टाप करने वाले दीपशिखा खुशी से गदगद हैं। वह 96.66 प्रतिशत अंक पाकर जिले का मान बढ़ाईं हैं। उनकी सफलता पर स्कून प्रशासन ने खुशी का इतजार किया है। दीपशिखा ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम आठ घंटे की पढ़ाई करती थी। अगर इच्छा नहीं रहती थी तो नहीं पढ़ती थी। बोझ समझ कर कभी नहीं पढ़ी। एकाग्रचित होकर हमेशा पढ़ाई की। पिता धमेंद्र कुमार दिल्ली में पेंट पॉलिस करते हैं। माता शकुंतला देवी गृहणी हैं। छोटा भाई कक्षा तीन में पढ़ता है। दीपशिखा कहती हैं कि शोसल मीडिया में कोई रूचि नहीं है। कोचिंग नहीं की। स्कूल में ही बेहतर ढंग से पढ़ाई की। सफलता के लिए सतत परिश्रम की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करनी है। हमेशा चार बजे भोर जगकर पढ़ाई की। विज्ञान पसंदीदा विषय है। पनियरा क्षेत्र के बेनीगंज की रहने वाली दीपशिखा ग्रामीण परिवेश हैं। उन्होंने बताया कि सफल होने के लिए जरूरी नहीं है की सभी सुविधाएं हो। छोटे जगहों से विद्यार्थी अपने परिश्रम के बल कर आगे बढ़ सकते हैं। इस मंत्र को आत्मसात करते हुए पढ़ाई की तो सफलता मिला। पिता धर्मेद्र दिल्ली में हैं। उन्होंने फोन से बेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटे बेटी में कभी फर्क नहीं किया। आज बेटी ने सफलता हसिल कर नाम रोशन कर दिया।

#CityStates #Maharajganj #MaharajganjNews #UpBoardResult2025 #UpBoardResult2025Maharajganj #MaharajganjHindiNews #LatestNews #BoardResult2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board Result 2025: पिता पेंट पॉलिश करते हैं, बेटी 10वीं में महराजगंज जिले की टॉपर बनीं #CityStates #Maharajganj #MaharajganjNews #UpBoardResult2025 #UpBoardResult2025Maharajganj #MaharajganjHindiNews #LatestNews #BoardResult2025 #VaranasiLiveNews