Ludhiana News: कोट खालसा में बुजुर्ग के बचाव में युवक को मारी गोली, गंभीर
अमृतसर। कोट खालसा इलाके में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब बुजुर्ग के साथ मारपीट का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विक्रम कुमार जागरण से लौटते वक्त सड़क पर पड़ोसी गुलशन कुमार को बुजुर्ग के साथ मारपीट करते देख उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। इस दौरान गुलशन के रिश्तेदार ने गोली चला दी, जो विक्रम को लगी। विक्रम की भाभी प्रिया ने बताया कि विक्रम का आरोपियों से कोई पुराना विवाद नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। इस मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है। संवाद
#InKotKhalsa #AYoungManWasShotWhileTryingToDefendAnElderlyMan;HeIsInSeriousCondition. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:43 IST
Ludhiana News: कोट खालसा में बुजुर्ग के बचाव में युवक को मारी गोली, गंभीर #InKotKhalsa #AYoungManWasShotWhileTryingToDefendAnElderlyMan;HeIsInSeriousCondition. #VaranasiLiveNews
