Uttarkashi News: कबड्डी में संस्कृत विद्यालय और खो-खो में जीआईसी हुडोली प्रथम

फोटो पुरोला। राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें कबड्डी प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालय और खो-खो में राइंका हुडोली अव्वल रहा। शनिवार को खेल महाकुंभ का उद्घाटन हुडोली की ग्राम प्रधान बबीता जगूड़ी, पीटीए अध्यक्ष अरविंद नेगी, अनिता चौहान और प्रधानाचार्य एलपी सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की अपील की। पहले दिन 14 अंडर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कमल संस्कृत विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में राइका हुडोली विजेता तथा शिवालिक पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। वहीं, अंडर 19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राइंका कुडोली ने प्रथम और संस्कृत विद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आरती प्रथम और पल्लवी द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर धनवीर चौहान, चंदन चौहान, मनोज असवाल, निशा राणा, रजनी रावत, सुरेश भट्ट, शमशेर सिंह चौहान, बलवीर रावत, अनिल चौहान मौजूद रहे। संवाद

#InKabaddi #TheSanskritSchoolSecuredFirstPlace #AndInKho-Kho #GICHudoliCameInFirst. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: कबड्डी में संस्कृत विद्यालय और खो-खो में जीआईसी हुडोली प्रथम #InKabaddi #TheSanskritSchoolSecuredFirstPlace #AndInKho-Kho #GICHudoliCameInFirst. #VaranasiLiveNews