Imran Masood: प्रियंका को PM बनाने वाले बयान पर इमरान मसूद ने दी सफाई, कहा- राहुल गांधी सबसे सम्मानित नेता...
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के एक बयान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रियंका को पीएम बनाने वाले बयान पर विवाद बढ़ने के बाद इमरान मसूद ने सफाई दी। उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह बेवजह बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस में उनका नेतृत्व स्पष्ट है और किसी तरह का भ्रम पैदा करने की कोशिश गलत है। इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी उनके सबसे सम्मानित नेता हैं और प्रियंका गांधी भी उसी नेतृत्व का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि उनसे प्रियंका गांधी को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह अगली इंदिरा गांधी हो सकती हैं। मसूद ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, इंदिरा गांधी की आंखें हैं और दोनों ही पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री होतीं, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति आज जैसी नहीं होती। ये भी पढ़ें-Meerut Namo Bharat train viral video:नमो भारत में आपत्तिजनक हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की पहचान, नोटिस दिया प्रधानमंत्री बनाकर देखिए इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा कि क्या प्रियंका गांधी अभी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर दुनिया देखेगी कि वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं। मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी के नाम के साथ गांधी जुड़ा है और वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को ऐसा नुकसान पहुंचाया था, जिसके जख्म आज भी नहीं भरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी में वही साहस और निर्णायक क्षमता है। भाजपा पर पलटवार कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के सबसे बड़े और सम्मानित नेता हैं। मसूद ने कहा कि भाजपा जानबूझकर ऐसे बयान उठाकर राजनीतिक शोर मचाना चाहती है, जबकि असल मुद्दों से उसका ध्यान हट रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व स्पष्ट है और पार्टी एकजुट होकर आगे बढ़ रही है। अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #Indianpolitics #Congress #Imranmasood #Priyankagandhi #Rahulgandhi #Bjp #Politicalstatement #Nationalnews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 16:44 IST
Imran Masood: प्रियंका को PM बनाने वाले बयान पर इमरान मसूद ने दी सफाई, कहा- राहुल गांधी सबसे सम्मानित नेता... #IndiaNews #National #Indianpolitics #Congress #Imranmasood #Priyankagandhi #Rahulgandhi #Bjp #Politicalstatement #Nationalnews #VaranasiLiveNews
