आमिर खान का पैसा मेरा नहीं है , करोड़ों रुपए फीस मिलने पर हैरान थे इमरान खान; बोले- तब मैं सिर्फ 25 साल का था
आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान ने फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। अब इमरान लंबे समय बाद अपने मामा की ही फिल्म से बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे हैं। इमरान खान आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही हैप्पी पटेल में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज से पहले इमरान खान ने बताया कि कैसे पहली फिल्म जाने तू या जाने ना के सफल होने के बाद वो रातों-रात स्टार बन गए थे। इसके बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए। साथ ही स्टारडम के बाद अपने रिश्तों में क्या कोई बदलाव आया, इसको लेकर भी इमरान ने बात की। मैं अमीर परिवार से नहीं आता हूं अनफिल्टर्ड विद समदीश में पहुंचे इमरान खान ने अपने सफर और सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि पैसों के साथ उनका रिश्ता काफी अजीब रहा है। एक्टर ने कहा कि लोगों को लगता है कि लोगों को लगता है कि मैं अमीर परिवार में पला-बढ़ा हूं, लेकिन पूरी तरह से सच नहीं है। मेरे मामा आमिर खान हैं, जो एक फिल्म स्टार हैं, लेकिन वे मेरी मां के चचेरे भाई हैं। वह पैसा मेरा नहीं है। वह मेरे पास नहीं आता। मैं अपनी मां और सौतेले पिता के साथ बड़ा हुआ हूं, जो एक अभिनेता थे। जब मैं छोटा था तब मेरे-पाता अलग हो गए। इसलिए मेरा बचपन भारत और यूएस में आते-जाते कटा है। 80 और 90 के दशक में जब मैं छोटा था तब हमारे पास संपत्ति तो बहुत थी, लेकिन पैसे की कमी थी। मेरी जेब खर्च मेरे कई दोस्तों से कम थी। मैं कोई गरीब नहीं था, लेकिन मेरे पास बहुत पैसा भी नहीं था। पहली फिल्म की सफलता के बाद अचानक मिले पैसे, समझ नहीं आया क्या करूं अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद आए अचानक बदलाव के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई और रातोंरात हिट हो गई। उस वक्त मेरी उम्र सिर्फ 25 साल थी। उस वक्त मुझे अचानक कुछ भी नहीं मिलने से लेकर करोड़ों रुपये मिलने लगे। अचानक आपको 7-10 करोड़ रुपये मिलने लगते हैं। मुझे तो कुछ भी समझ ही नहीं आ रहा था। जब 'जाने तू या जाने ना' रिलीज हुई, तब तक मैं तीन फिल्में पूरी कर चुका था। पहली फिल्म 'जाने तू' थी, जो मेरी होम प्रोडक्शन थी। दूसरी 'किडनैप' थी, जिसमें मेकर्स मुझे लेना नहीं चाहते थे और बोले, 'ये लो 5 लाख रुपये।' लेकिन अगली फिल्म के लिए मुझे अचानक 7-8 करोड़ रुपये मिले। तब मुझे अचानक लगा, 'क्या मेरी एक्टिंग पिछली फिल्म से इतनी बेहतर हो गई है
#Bollywood #National #ImranKhan #ImranKhanActor #ImranKhanMovies #HappyPatel #AamirKhan #AamirKhanNephewImranKhan #ImranKhanAamirKhanRelation #WhoIsImranKhan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 09:45 IST
आमिर खान का पैसा मेरा नहीं है , करोड़ों रुपए फीस मिलने पर हैरान थे इमरान खान; बोले- तब मैं सिर्फ 25 साल का था #Bollywood #National #ImranKhan #ImranKhanActor #ImranKhanMovies #HappyPatel #AamirKhan #AamirKhanNephewImranKhan #ImranKhanAamirKhanRelation #WhoIsImranKhan #VaranasiLiveNews
