Medical Policy: हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना
अगर आप मेडिकल पॉलिसी लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए नहीं तो भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज के समय में महंगाई की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है और इलाज के खर्च को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस का होना बहुत जरूरी है। कई बार देखने को मिलता है कि सही जानकारी के अभाव में लोग अक्सर ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस को खरीद लेते हैं जो जरूरत के समय काम नहीं आते। इंश्योरेंस की शर्तें, कवरेज, वेटिंग पीरियड और क्लेम प्रोसेस जैसे प्रमुख बिंदुओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना बाद में ये पछतावे का कारण बन सकता है। हेल्थ इंश्योरेंस तो हम ले लेते हैं लेकिन बाद में अस्पताल में भर्ती होने पर यह पता चलता है कि बीमारी पॉलिसी में कवर ही नहीं है या फिर कैशलेस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
#Utility #National #MedicalInsurancePolicy #HealthInsuranceTips #BuyHealthInsurance #MedicalPolicyGuide #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 16:34 IST
Medical Policy: हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना #Utility #National #MedicalInsurancePolicy #HealthInsuranceTips #BuyHealthInsurance #MedicalPolicyGuide #VaranasiLiveNews
