Chamoli News: समग्र विकास के लिए प्रभावी ढंग से संचालित करें योजनाएं

फोटोबीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ने बैठक में दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर। बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने जिला सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए संचालित कार्यक्रमों को अभियान मोड पर प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित अपडेट करने और लाभार्थियों का सर्वे तेज करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने, कार्यों में नवाचार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंच रहा है। उन्होंने पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन आदि की समीक्षा की। वन विभाग को पौधरोपण कर नियमित निगरानी करने और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। निकायों को स्वच्छता पर विशेष फोकस करने के निर्देशित किया। इस दौरान सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अरविंद कुमार, शोध अधिकारी सुरेश गोयल, सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

#ImplementSchemesEffectivelyForOverallDevelopment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: समग्र विकास के लिए प्रभावी ढंग से संचालित करें योजनाएं #ImplementSchemesEffectivelyForOverallDevelopment #VaranasiLiveNews