Fact Check: एआई से बनी है दिल्ली बम धमाके की वायरल तस्वीर, पढ़ें पड़ताल

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में लाल किला के पास कई जली हुई गाडियां नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वहां बहुत से लोग भी दिख रहे हैं। तस्वीर को सोमवार को हुए ब्लास्ट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर एआई से बनीहै, जिसे असली समझ कर लोग शेयर कर रहे हैं। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दिल्ली धमाके की है। गुड्डू व्लॉग नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “ये क्या हो रहा है।” इसके साथ ही फोटो में लिखा है कि दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद की तस्वीर। पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने तस्वीर की पड़ताल के लिए तस्वीर को ध्यान से देखा। हमें तस्वीर में कई विसंगतियां नजर आई। जैसे की मेट्रो गेट पर मेट्रो का नाम लिखा। यहां से हमें तस्वीर के एआई होने का संदेह हुआ। तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने साइट इंजन टूल पर सर्च किया। टूल ने तस्वीर को 86 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। इसके बाद हमने डीकॉपी एआई टूल पर वायरल तस्वीर को सर्च किया। इस टूल ने वायरल तस्वीर को 99 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को एआई से बना पाया है।

#FactCheck #National #DelhiBlast #DelhiBombBlast #DelhiNews #DelhiLalKilaBlast #DelhiBlastLatestNewsHindi #DelhiBlastPhoto #DelhiCarBlast2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: एआई से बनी है दिल्ली बम धमाके की वायरल तस्वीर, पढ़ें पड़ताल #FactCheck #National #DelhiBlast #DelhiBombBlast #DelhiNews #DelhiLalKilaBlast #DelhiBlastLatestNewsHindi #DelhiBlastPhoto #DelhiCarBlast2025 #VaranasiLiveNews