Amritsar News: चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही नाजायज शराब बरामद, कांग्रेस समर्थक गिरफ्तार

हलवारा। थाना जोधां पुलिस ने मंगलवार शाम पिंदर सिंह पुत्र चरण सिंह के घर से 14 पेटी (167 बोतल) नाजायज शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टैग, पंजाब हीर और रसभरी ब्रांड की थी और इसे जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनाव में बांटने के लिए रखा गया था।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कांग्रेस पार्टी की ब्लॉक समिति प्रत्याशी सतिंदर कौर के लिए वोट जुटाने हेतु शराब बांट रहा था। डीएसपी खोसा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 61-1-14 के तहत मुकदमा नंबर 153 दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है और बुधवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। उधर, आम आदमी पार्टी के विधानसभा दाखा प्रभारी कंवल नयन सिंह कंग ने आरोप लगाया कि पिंदर सिंह महज मोहरा है और असली किंगपिन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बदनाम करने की साजिश: सतिंदर कौरकांग्रेस प्रत्याशी सतिंदर कौर के पति जसवंत सिंह ने इस मामले को विपक्ष की बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी हार के डर से यह आरोप लगा रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और शराब की आपूर्ति की वास्तविक जानकारी जुटाई जा रही है।

#IllicitLiquorBeingBroughtForElectionDistributionRecovered #CongressSupporterArrested #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही नाजायज शराब बरामद, कांग्रेस समर्थक गिरफ्तार #IllicitLiquorBeingBroughtForElectionDistributionRecovered #CongressSupporterArrested #VaranasiLiveNews