कब्रिस्तान पर कब्जा: जामा मस्जिद के नजदीक चार बीघा जमीन पर बन चुके 22 दुकान और मकान, कड़े पहरे में हुई पैमाइश
जामा मस्जिद के नजदीक कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया है। करीब चार बीघा भूमि में यह कब्जा मिला है। अब धारा 67 के तहत कार्रवाई कोर्ट द्वारा की जाएगी। इस अवधि में कब्जाधारक अपना पक्ष मजबूती से रख पाते हैं तो उसके आधार पर निर्णय होगा। यदि वह प्रमाण नहीं दे पाए तो मकान और दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। दस्तावेज के मुताबिक कब्रिस्तान की ही भूमि मौके पर है। पैमाइश के दौरान डीएम और एसपी भी पहुंचे। इसके अलावा एहतियाती तौर पर आठ थानों की फोर्स के साथ आरआरएफ और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एसडीएम रामानुज, सीओ आलोक भाटी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे। पैमाइश के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।
#CityStates #Sambhal #JamaMasjid #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 22:06 IST
कब्रिस्तान पर कब्जा: जामा मस्जिद के नजदीक चार बीघा जमीन पर बन चुके 22 दुकान और मकान, कड़े पहरे में हुई पैमाइश #CityStates #Sambhal #JamaMasjid #UpPolice #VaranasiLiveNews
