धर्मपुर में अवैध डंपिंग जोरों पर : भूपेंद्र सिंह

धर्मपुर (मंडी)। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर हो रही कटिंग से निकलने वाले मलबे की अवैध डंपिंग एक बार फिर तेज हो गई है। आरोप है कि मिट्टी और पत्थरों को नालों, खड्डों, वन भूमि और रिहायशी इलाकों के आसपास फेंका जा रहा है। तनेहड़ और स्क्रेणी खड्डों से दिन-रात अवैध खनन जारी है। हिमाचल किसान सभा के नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह पूरा कार्य प्रशासन और विधायक के संरक्षण में चल रहा है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल किसान सभा पिछले दो वर्षों से इस मुद्दे को लगातार उठा रही है। बरसात से पहले दर्जनों धरने भी दिए गए थे। बावजूद प्रशासन और सरकार निर्माण कंपनी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।उन्होंने बताया कि पिछली बरसात में लोक निर्माण विभाग के धर्मपुर मंडल कार्यालय के ऊपर बनाल, चलाल, बनेहरड़ी, शिवदवाला, शनि मंदिर लौंगणी, हुक्कल और पाड़च्छु जैसे क्षेत्रों में फेंके गए मलबे से भारी नुकसान हुआ था। अब एक बार फिर उसी तरह अवैध डंपिंग की जा रही है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्पॉट निरीक्षण के नाम पर तिथि जरूर तय हुई, लेकिन निरीक्षण हो नहीं पाया। संवाद

#IllegalDumpingInFullSwingInDharampur:BhupendraSingh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धर्मपुर में अवैध डंपिंग जोरों पर : भूपेंद्र सिंह #IllegalDumpingInFullSwingInDharampur:BhupendraSingh #VaranasiLiveNews