IIT Ropar: कौन हैं दिनकर गुप्ता? जिन्हें आईआईटी रोपड़ ने बनाया प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस , जानें इनके बारे में
कौन है दिनकर गुप्ता IIT रोपड़ ने देश के शीर्ष सुरक्षा विशेषज्ञों में शामिल पूर्व एनआईए महानिदेशक और पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता को प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस नियुक्त किया है। इन्होंने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। दिनकर गुप्ता 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने अपने 37 साल के करियर में उन्होंने आतंकवाद-निरोध, खुफिया कार्य, साइबर आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक नीति में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। गुप्ता एनआईए के डीजी रहने के साथ-साथ पंजाब के डीजीपी के रूप में भी राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भूमिका निभा चुके हैं। इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं। इन विषयों पर छात्रों को देंगे मार्गदर्शन आईआईटी रोपड़ में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की भूमिका में गुप्ता छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और साइबर आतंकवाद जैसी विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे। इसमें सार्वजनिक नीति और रणनीतिक योजना, सुरक्षा में तकनीक की भूमिका भी शामिल हैं। इसके साथ वे शोधकर्ताओं को तकनीक और सुरक्षा के इंटरसेक्शन पर काम को बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे। ये भी पढ़े: Education for Bharat: तकनीकी शिक्षा के लिए यह 'गोल्डन एरा', एआई की मदद से छात्र खुद बन रहे गुरु: प्रो. सीताराम नए शोध मॉडल विकसित होने की उम्मीद इनकी नियुक्ति से आईआईटी रोपड़ में शासन, सुरक्षा और तकनीक के साथ नए शोध मॉडल विकसित होने की उम्मीद है। क्योंकि सेवानिवृत्ति के बाद भी दिनकर गुप्ता सार्वजनिक नीति और रणनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं। ये वर्तमान में टीसीएस में सीनियर एडवाइजर (स्ट्रैटेजी, इनोवेशन एंड पब्लिक सर्विसेज) हैं।ये कई बड़ी कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक के पद पर भी कार्यरत हैं। संस्थान को मिलेगा बड़ा लाभ आईआईटी रोपड़ के निदेशक ने कहा कि गुप्ता का अनुभव छात्रों, शोधकर्ताओं और संस्थान के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। उनके आने से संस्थान को राष्ट्रीय सुरक्षा, नीति और तकनीक आधारित शोध में नई दिशा मिलेगी।
#Education #National #IitRopar #FormerNiaDgNews #DinkarGupta #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:03 IST
IIT Ropar: कौन हैं दिनकर गुप्ता? जिन्हें आईआईटी रोपड़ ने बनाया प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस , जानें इनके बारे में #Education #National #IitRopar #FormerNiaDgNews #DinkarGupta #VaranasiLiveNews
