IIT रोपड़ के छात्र की जिम में मौत: वर्कआउट करते समय कान से आया खून, फिर गिर गया... डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित आवास विकास संजय विहार निवासी आदित्य सागर (21) की मंगलवार की देर शाम पंजाब के रोपण स्थित आईआईटी स्थित जिम में वर्कआउट करते समय अचानक कान में खून आने से मौत हो गई। उन्हें ब्रेज हैमरेज की आशंका जताई जा रही है। आदित्य आईआईटी में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र थे। बुधवार की दोपहर बाद परिजनों द्वारा गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
#CityStates #Hapur #BrainHemorrhage #GymDeath #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:35 IST
IIT रोपड़ के छात्र की जिम में मौत: वर्कआउट करते समय कान से आया खून, फिर गिर गया... डॉक्टरों ने मृत घोषित किया #CityStates #Hapur #BrainHemorrhage #GymDeath #VaranasiLiveNews
