IIT BHU: नई तकनीक...9 पैसे में प्रति लीटर पानी से निकालेगा खतरनाक रसायन और रंग, जानें शोषक पदार्थ के बारे में
IIT BHU:उद्योगों से निकलने वाले रासायनिक दूषित जल को साफ करने के लिए आईआईटी बीएचयू ने एक नई तकनीक खोजी है। एक ऐसा एडसोर्बेंट (शोषक पदार्थ) तैयार किया है जो कि वस्त्र, प्रिंटिंग और औषधि उद्योगों से निकल रहे रासायनिक रंगों वाले पानी की गंदगी को पूरी तरह से साफ कर सकता है। यह तकनीक रासायनिक पानी में मिले एजो डाई, कॉन्गो-रेड और मिथाइल-ऑरेंज जैसे खतरनाक प्रदूषकों को 85 से 99 फीसदी तक हटाने में सक्षम है। एडसोर्बेंट प्रति ग्राम सामग्री से 869.5 मिलीग्राम तक रंग सोखने की क्षमता रखता है और इसकी अनुमानित लागत मात्र 9 पैसे प्रति लीटर आंकी गई है। इस अनुसंधान को स्कूल ऑफ मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रो. चंदन उपाध्याय और अमित बार के साथ ही रसायन अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम शरण सिंह किया है। इन्होंने बताया कि इस शोध में अच्छाई ये भी है कि वर्तमान में उपयोग होने वाले कई फिल्टरों को लगाने की जरूरत नहीं है।
#CityStates #Varanasi #IitBhu #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 00:10 IST
IIT BHU: नई तकनीक...9 पैसे में प्रति लीटर पानी से निकालेगा खतरनाक रसायन और रंग, जानें शोषक पदार्थ के बारे में #CityStates #Varanasi #IitBhu #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews
