IIT BHU: परिसर में 90 फीसदी कामकाज डिजिटल, इस साल 100 प्रोफेसर की नियुक्ति; सॉफ्ट कॉपी में दिखेंगी ये चीजें

IIT BHU: आईआईटी बीएचयू का 90 फीसदी एकेडमिक और प्रशासनिक कामकाज डिजिटल हो चुका है। कोर्स रजिस्ट्रेशन, माइनर और मेजर विषयों का चयन, अवकाश के लिए आवेदन, फीस मैनेजमेंट और रिफंड जैसी सुविधाओं को पूरी तरह से सॉफ्ट कॉपी में तब्दील कर किया जा रहा है। वहीं, आईआईटी बीएचयू में इस साल 100 नए प्रोफेसरों को नियुक्त किया जाएगा। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने संस्थान के सभी डीन, एसोसिएट डीन, प्रोफेसर-इन-चार्ज और ग्रुप ए अधिकारियों के साथ बैठक की। 2026 के एकेडमिक और प्रशासनिक विकास का रास्ता तैयार किया गया। इसमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर विंग, ट्रांस्लेशनल मेडिकल और फार्मास्यूटिकल उत्पादों के लिए एक रिसर्च सेंटर की स्थापना करने पर बात हुई। संस्थान की ओर से हाईटीआरएल इन्फ्रास्ट्रक्चर पायलट उत्पादन इकाइयों का विकास होगा। सीएसआर फंड की स्कीम से विकास कराया जाएगा।

#CityStates #Varanasi #IitBhu #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IIT BHU: परिसर में 90 फीसदी कामकाज डिजिटल, इस साल 100 प्रोफेसर की नियुक्ति; सॉफ्ट कॉपी में दिखेंगी ये चीजें #CityStates #Varanasi #IitBhu #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews