Hapur News: उद्यमियों को पंजीकरण के लिए किया जागरूक
हापुड़। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर की शनिवार को धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के सोसाइटी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें श्रमिकों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की विशेष पंजीकरण योजना (स्प्री) के बारे में बताया। बैठक में मुख्य वक्ता ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नीरज गुप्ता ने उद्यमियों को स्प्री स्कीम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत वह औद्योगिक इकाइयां, जिन्होंने अभी तक अपने कर्मचारियों का ईएसआईसी में पंजीकरण नहीं कराया है। अब बिना किसी पुराने रिकॉर्ड या पूर्व डाटा के पंजीकरण करा सकते हैं। इसके तहत पंजीकरण वर्तमान तिथि से मान्य होगा। इससे उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने बताया कि यह सुविधा सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। इसलिए सभी पात्र उद्यमियों को इसका शीघ्र लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नए बिल के अंतर्गत अब वह औद्योगिक इकाइयां भी इसके दायरे में आएंगी। इनमें मात्र एक कर्मचारी कार्यरत है। इससे छोटे एवं सूक्ष्म उद्योगों को सामाजिक सुरक्षा कवरेज का सीधा लाभ मिलेगा।चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा ने इस उपयोगी योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सचिव लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अशोक छारिया, राजेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, कपिल अरोड़ा, प्रशांत शर्मा, राजीव गुप्ता, लोकेश गोयल, संदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, राजीव गर्ग, आयुष गर्ग, महेंद्र कंसल, बॉबी जैन उपस्थित रहे।
#IiaMeetingInDheerkheda #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:53 IST
Hapur News: उद्यमियों को पंजीकरण के लिए किया जागरूक #IiaMeetingInDheerkheda #VaranasiLiveNews
