MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर

सागर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मुरैना पुलिस के चार जवानों की पार्थिव देह देर रात करीब 2 बजे मुरैना पहुंची। पुलिस लाइन में सभी को श्रद्धांजलि दी गई। चंबल आईजी सचिन अतुलकर और डीआईजी सुनील कुमार जैन समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। श्रद्धांजलि स्थल पर डीआईजी ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए के चेक दिए। वहीं, चार-चार लाख रुपए के चेक बाद में दिए जाएंगे।सरकार अंतिम संस्कार के लिए कुल पांच लाख रुपए देती है। हादसे में जान गंवाने वाले परिमाल सिंह तोमर को मुरैना जिले के ग्राम नख्ती, डॉग मास्टर विनोद शर्मा को मुरैना के जौरा, प्रद्युम्न दीक्षित को भिंड के फूप और अनिल सिंह कौरव को भिंड के ग्राम टेंटोन में अंतिम विदाई दी जाएगी। पुलिसकर्मी की पत्नी बेसुध हो गई डॉग मास्टर विनोद शर्मा का पार्थिव शरीर उनके घर मुरैना के जौरा पहुंचा। पिता को देख 12 साल का बेटा बिलख उठा। परिजन उसे गोद में उठाकर दूर ले गए। पुलिसकर्मी की पत्नी बेसुध हो गई। वहीं, मुरैना के अंबाह के नख्ती गांव में परिमाल सिंह तोमर का अंतिम संस्कार होना है। उनका पार्थिव शरीर कुछ ही देर में यहां पहुंचने वाला है। तोमर के घर के बाहर लोग इकट्ठा होने लगे हैं। शोक का माहौल बना हुआ है। ये भी पढ़ें-MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ था हादसा हादसा बुधवार सुबह सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में हुआ था।मुरैना बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) पुलिस टीम की गाड़ी (MP03 A 4883) सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। ये सभी जवान बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस मुरैना लौट रहे थे। 4 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को सागर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। चारों पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर।

#CityStates #Crime #Morena #Sagar #MpPolice #HindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर #CityStates #Crime #Morena #Sagar #MpPolice #HindiNews #VaranasiLiveNews