एसआईआर में त्रुटि या आपत्ति दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें : एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। सरधना तहसील सभागार में बृहस्पतिवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्रीय विधायक अतुल प्रधान, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सुपरवाइजर और बीएलओ शामिल हुए। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने सभी बीएलओ से सार्वजनिक रूप से प्रगति रिपोर्ट मांगी और प्रत्येक बूथ पर हुए कार्य की जानकारी ली।बीएलओ ने फार्म भरने, डबल वोट काटने, मृतकों की वोट सूची, अनुपस्थित मतदाताओं समेत विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कई बूथों पर बड़ी संख्या में डबल वोट और मृतक मतदाता की वोटिंग सूची सामने आई। समीक्षा के बाद एसडीएम ने कहा कि इच्छुक व्यक्तियों को बूथ वाइज सूची उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी को एसआईआर में किसी बूथ पर कोई त्रुटि या आपत्ति दिखे तो तुरंत अधिकारियों को सूचित किया जाए ताकि समय रहते सुधार किया जा सके। एसडीएम ने सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील की। बैठक में आतिर रिजवी, सैय्यद रिहानुद्दीन अली शाह, जितेंद्र पांचाल, सभासद इमरान ठाकुर, सलीम अंसारी, विनोद ठाकुर, विक्की, शाहवेज अंसारी मौजूद रहे।बीएलओ पर दबाव डालने का आरोपमतदाता पुनरीक्षण में खामियों पर चर्चा के दौरान विधायक अतुल प्रधान एसडीएम से उनके कार्यालय में वार्ता कर रहे थे। उसी समय पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थक भी वहां पहुंचे। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर बीएलओ पर दबाव डालकर कार्य कराने का आरोप लगाया। विधायक अतुल प्रधान ने एसडीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
#IfYouFindAnyErrorOrObjectionInTheSIR #ReportItImmediately:SDM #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:05 IST
एसआईआर में त्रुटि या आपत्ति दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें : एसडीएम #IfYouFindAnyErrorOrObjectionInTheSIR #ReportItImmediately:SDM #VaranasiLiveNews
