Noida News: वाहन बेच रहे हैं तो आरटीओ में कराएं अपडेट...नहीं तो पुलिस कार्रवाई
ग्रेनो में छात्रा के साथ हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर ने दिया आदेश कार की तलाशी के दौरान हजारों ऐसे वाहन मिले, जिनका पंजीकरण अपडेट नहीं थामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। अगर आप अपने वाहन को बेच रहे हैं तो आरटीओ में जरूर अपडेट कराएं। अपडेट नहीं कराएंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। ग्रेटर नोएडा में छात्रा स्वीटी के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद सेंट्रो कार की तलाशी के दौरान हजारों ऐसे वाहन मिले, जिनका पंजीकरण अपडेट नहीं था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने अभियान चलाकर ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने व वाहन जब्त करने के आदेश दिए हैं।पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह का कहना है कि एक से अधिक लोगों के स्वामित्व वाले वाहनों की औचक जांच और दस्तावेज के सत्यापन के लिए एक संगठित अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन मामले में जब पुलिस की टीम जांच कर रही थी, तब एक पखवाड़े से अधिक समय सेंट्रो कार का पता लगाने में लग गया था। दरअसल हिट एंड रन मामले में कोई सुराग नहीं था। बस केवल एक सफेद सेंट्रो के बारे में पुलिस की जानकारी थी। इसके बाद पुलिस ने परिवहन विभाग से सेंट्रो की जानकारी ली तो पता चला कि गौतमबुद्घनगर में 12 हजार सेंट्रो कार पंजीकृत हैं। इसके बाद साक्ष्यों व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर एक हजार कारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद चार सेंट्रो में से एक को ढूंढा। इस दौरान जांच में पुलिस को ऐसे कई वाहन मिले जो एक से अधिक बार बेचे और खरीदे गए थे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि उनमें से कई का पंजीकरण विवरण अपडेट नहीं था।पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुराने वाहनों के ऐसे मामले सामने आए हैं जिनके वास्तविक मालिकों का कोई पता नहीं चल पाया है, जिनका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया जा रहा है। ऐसे कई वाहन स्वामी, वाहन चलाने वाले या सवारी ले जाने वाले, जिनके स्वामित्व या दस्तावेज को अपडेट नहीं किया गया है, वह अपराध में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद अब गौतमबुद्घनगर के तीनों जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस की टीमें जल्द ही ऐसे पुराने वाहनों की जांच शुरू करेंगी और कार्रवाई करेंगी।
#Vechile #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 21:38 IST
Noida News: वाहन बेच रहे हैं तो आरटीओ में कराएं अपडेट...नहीं तो पुलिस कार्रवाई #Vechile #VaranasiLiveNews
