Chandigarh-Haryana News: विद्यार्थी कम होने पर कुक कम हेल्परों का उसी गांव में होगा समायोजन

- कुक कम हेल्परों की साल में दो बार मुफ्त मेडिकल जांच के निर्देश- मिड-डे-मील कर्मियों से अतिरिक्त काम नहीं, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। अगर किसी स्कूल में छात्र संख्या कम होने के कारण कुक कम हेल्पर को हटाना पड़ता है और उसी गांव के किसी अन्य स्कूल में पद खाली है तो उसी दौरान उसका समायोजन किया जा सकता है। स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत कार्यरत कुक कम हेल्परों को लेकर मौलिक शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेशभर में करीब 30 हजार मिड डे मील कर्मी हैं। अब कुक कम हेल्परों से मिड डे मील से जुड़ा कार्य ही लिया जाएगा। उनसे स्कूल के अन्य किसी भी प्रकार के कार्य कराने पर रोक रहेगी। विभाग को समय-समय पर इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं जिनके निपटारे के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं। महानिदेशक मौलिक शिक्षा की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से आवश्यक आदेश भेजे गए हैं। कुक कम हेल्परों का वर्ष में दो बार मुफ्त मेडिकल चेकअप कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी हुए थे जिसकी जानकारी पहले भी सभी जिलों को दी जा चुकी है।

#IfThereAreLessStudents #CookCumHelpersWillBeAdjustedInTheSameVillage. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: विद्यार्थी कम होने पर कुक कम हेल्परों का उसी गांव में होगा समायोजन #IfThereAreLessStudents #CookCumHelpersWillBeAdjustedInTheSameVillage. #VaranasiLiveNews