Kullu News: मनाली में तहबाजारी कानून लागू न किया तो होगा आंदोलन

भारतीय पथ विक्रेता महासंघ ने दी चेतावनी, कहा-नहीं हो रहा कानून का पालन नगर परिषद और प्रशासन की ओर से बेवजह तंग किए जा रहे तहबाजारीसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में जगह-जगह रेहड़ी-फड़ी लगाकर कार्य करने वालों के लिए बने कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। भारतीय पथ विक्रेता महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक संदीप वर्मा ने कहा कि मनाली में तहबाजारी कानून लागू किया जाए। अन्यथा उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद और प्रशासन मनाली में बेवजह तहबाजारियों को तंग कर रहे हैं। सड़कों के किनारे सामान बेचने वाले तहबाजारियों के साथ अभद्र व्यवहार के भी उन्होंने आरोप लगाए। उन्होंने नगर परिषद मनाली पर आरोप लगाया कि पिछले दिनों बाजार में तहबाजारियों को हटाने के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। उनके साथ अमानवीय व्यवहार, घिनौनी एवं दंडनीय हरकतों को लेकर 12 महीने पहले प्रशासन को ज्ञापन दिया था, लेकिन प्रशासन ने न तो अधिनियम लागू किया और न ही उत्पीड़न रोका। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष स्वयं कुछ निजी व्यक्तियों और आत्म घोषित तहबाजारियों के साथ सड़क पर उतरे और एक गैर कानूनी एसओपी तैयार की। इस तरह की एसओपी न तो किसी अधिनियम में मौजूद है न किसी नियम में और न ही किसी सरकारी आदेश में। इस अवैध कार्रवाई का विरोध करने पर पथ विक्रेता संगठन मनाली की अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार भी शर्मसार करने वाला रहा। कहा कि भारत की संसद की ओर से पारित स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 को किन अधिकारों से कुछ लोग मनमर्जी से एसओपी से बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हें किसने अधिकार दिया कि वे तय करें कि मनाली की सड़कों में कौन रहेगा और कौन नहीं। जब संसद और सर्वोच्च न्यायालय स्वयं स्ट्रीट वेंडर्स को वैध हितधारक घोषित करते हैं तो मनाली में उन्हें अपराधी जैसा व्यवहार क्यों झेलना पड़ रहा है। पथ विक्रेता संगठन मनाली की अध्यक्ष जमुना देवी ने नगर परिषद व प्रशासन से आग्रह किया कि तहबाजारियों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और सही समाधान किया जाए। इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय सह संयोजक मोहित बलेचा,गुजरात के प्रभारी जय, महिला नेत्री रागिनि और मनाली के सचिव अवनीश भरवाल मौजूद रहे।

#IfTehbazariLawIsNotImplementedInManali #ThereWillBeAgitation. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मनाली में तहबाजारी कानून लागू न किया तो होगा आंदोलन #IfTehbazariLawIsNotImplementedInManali #ThereWillBeAgitation. #VaranasiLiveNews