ICAI: सीए छात्रों के लिए आर्टिकलशिप के दौरान डिजिटल ट्रेनिंग डायरी अनिवार्य, आईसीएआई का बड़ा फैसला
ICAI: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंटसंस्थान (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) के छात्रों के लिए डिजिटल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग डायरी यानी ई-डायरी (E-Diary) को अनिवार्य कर दिया है। यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से उन सभी छात्रों पर लागू होगी, जो अपनी आर्टिकल्ड ट्रेनिंग शुरू करेंगे। आईसीएआई ने एक आधिकारिक नोट में कहा कि इस पहल का उद्देश्य आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की निगरानी को मजबूत करना, अलग-अलग फर्मों में प्रशिक्षण के स्तर में एकरूपता लाना, मैनुअल रिकॉर्ड पर निर्भरता कम करना और स्टाइपेंड से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप से दर्ज करना है।
#Education #National #Icai #IcaiCa #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:36 IST
ICAI: सीए छात्रों के लिए आर्टिकलशिप के दौरान डिजिटल ट्रेनिंग डायरी अनिवार्य, आईसीएआई का बड़ा फैसला #Education #National #Icai #IcaiCa #VaranasiLiveNews
