आई-पैक: ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप, ईडी की याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है। ईडी ने याचिका में पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप और बाधा डालने का आरोप लगाया है। मामला राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक और उसके निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापे से जुड़ा है, जो कोयला तस्करी घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। ईडी ने सीएम ममता बनर्जी पर लगाए आरोप ईडी का आरोप है कि छापे के दौरान मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचीं और अहम दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ ले गईं, जिससे जांच प्रभावित हुई। ईडी ने यह भी दावा किया है कि राज्य प्रशासन की ओर से बार-बार सहयोग नहीं किया गया और अधिकारियों पर दबाव डाला गया। इसी आधार पर एजेंसी ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर मांग की है कि उसके पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित न किया जाए। इससे पहले ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का भी रुख किया था, लेकिन अदालत में हंगामे के कारण सुनवाई टल गई थी। टीएमसी ने कहा कि यह कार्रवाई चुनावी रणनीति से जुड़े दस्तावेज हासिल करने के लिए हुई।

#IndiaNews #National #Ipac #WestBengal #MamataBanerjee #Ed #SupremeCourt #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 04:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आई-पैक: ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप, ईडी की याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट #IndiaNews #National #Ipac #WestBengal #MamataBanerjee #Ed #SupremeCourt #VaranasiLiveNews