Prayagraj Magh Mela : सुना था कोई दातून बेचकर करोड़पति बन गया तो हम भी बेचने चले आए

महाकुंभ में दातून बेचकर युवक के अमीर बनने के किस्से से प्रभावित होकर औरैया निवासी 23 वर्षीय अमन शनिवार को दातून, शैम्पू और टीका बेचने मेला के संगम क्षेत्र में पहुंचा। सुबह चार बजे से ही अमन लोगों को दातून और शैम्पू बेचने में लग गया। अमन का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु के बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसपर है। बताया कि महाकुंभ के दौरान उसने खबरों में सुना व देखा था कि एक युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर मेले में दातून बेचकर करोड़पति बन गया। इससे उसके मन में भी अमीर बनने की चाहत जागी जिसके चलते वह शुक्रवार की रात में ही मेला क्षेत्र पहुंच गया। हालांकि, उसने बताया कि अभी कोई खास कमाई नहीं हो सकी है लेकिन उसे पूरी उम्मीद है कि वह मेले से अच्छी कमाई करके लौटेगा।

#CityStates #Prayagraj #PrayagrajMaghMela2026Date #MaghMela2026 #StickTooth #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Magh Mela : सुना था कोई दातून बेचकर करोड़पति बन गया तो हम भी बेचने चले आए #CityStates #Prayagraj #PrayagrajMaghMela2026Date #MaghMela2026 #StickTooth #VaranasiLiveNews