Hyderabad: कट्टा मैसम्मा मंदिर में आपत्तिजनक हरकत का आरोप, युवक गिरफ्तार; BJP और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित कट्टा मैसम्मा मंदिर में कथित रूप से आपत्तिजनक हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसे देखते हुए भाजपा और कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने सफिलगुड़ा इलाके में स्थित मंदिर परिसर में अवैध रूप से प्रवेश किया और मूर्ति के सामने आपत्तिजनक व्यवहार किया। आरोप है कि उसने मंदिर परिसर में अनुचित कृत्य किया, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। वीडियो वायरल, लोगों ने पकड़ा घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग आरोपी से पूछताछ करते और उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें और कोई भी असत्यापित जानकारी साझा न करें। ये भी पढ़ें:-Amit Shah:'सबरीमाला में सोना नहीं बचा पाए तो धर्म क्या बचाएंगे', अमित शाह ने साधा केरल सरकार पर निशाना आरोपी न्यायिक हिरासत में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अल्ताफ, निवासी बीदर (कर्नाटक) के रूप में हुई है। उसे नेरेडमेट पुलिस स्टेशन में दर्ज केस के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। भाजपा और हिंदू संगठनों का आक्रोश तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने मंदिर पहुंचकर घटना की निंदा की और इसे “धार्मिक अपमान” बताया। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि पार्टी हिंदू आस्था और मंदिरों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कानून के दायरे में निष्पक्ष रूप से की जा रही है और किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य वीडियो:-
#IndiaNews #National #Hyderabad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:06 IST
Hyderabad: कट्टा मैसम्मा मंदिर में आपत्तिजनक हरकत का आरोप, युवक गिरफ्तार; BJP और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन #IndiaNews #National #Hyderabad #VaranasiLiveNews
